Google AI Bard Chat Bot क्या है? कैसे काम करता है क्या ChatGpt को टक्कर दे पायेगा - in Hindi

Google AI Bard Chat Bot क्या है? कैसे काम करता है क्या ChatGpt को टक्कर दे पायेगा | Google Bard AI Chat Bot In Hindi?

आज के समय में technology को लेके नए-नए इन्वेंट दिन प्रतिदिन किये जा रहे है जैसे कुछ दिन पहले ही अभी ChatGpt-3 को लांच किया है और इसी प्रकार गूगल ने अपना न्यू इन्वेंट किया है जो की Google AI Bard Chat Bot है इसका सीधा मूल कारण ChatGpt-3 को टक्कर देना है कुछ दिन पहले लोगो का कहना था की ChatGpt के आने से गूगल का प्रभाव खत्म हो जायेगा इस लिए गूगल ने हार नही मानी और सीधा chatgpt AI -3 को टक्कर देने के लिए उन्होंने भी अपना Google AI Bard का इन्वेंट किया जो काफी अच्छा और chat gpt-3 से बेहतर काम करने योग्य बनाया गया है 

Google AI Bard Chat Bot क्या है? कैसे काम करता है क्या ChatGpt को टक्कर दे पायेगा - in Hindi


अभी तक बहुत से लोग ChatGpt-3 को गूगल का बड़ा राइवल के रूप में देख रहे थे लेकिन Google AI Bard के आने के बाद अब सबको यह लग रहा है की गूगल ने सीधा ChatGpt-3 को टक्कर देने के लिए इसका इन्वेंट किया है अभी तक Google AI Bard Chat Bot पुरे तरीके से लांच नही क्या गया अभी सिर्फ इसके कुछ टेस्टर को लांच किया है क्योकि जब इसके कुछ टेस्टर लोगो के द्वारा पूछे गये सवालो में सफल हो जायेंगे तब इसको बड़े पैमाने पे लांच किया जायेगा

आने वाले समय में यह गूगल द्वारा बड़ा इन्वेंट माना जायेगा जो की Chat Gpt -3 को आसानी से मात दे देगा क्योकि यह LaMDA technology पर बेस्ड है चलिए जानते है इसके खूबी और खासियत के बारे में जो आने वाले समय में लोगो के लिए कितना मददगार साबित होगा तो चलिए शुरु करते है बिना किसी देरी के |

Google AI Chat Bot के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी - in Hindi

Google AI Bard Chat Bot यह एक technology के दुनिया में एक और मजबूत और बड़ा कदम जो दिन प्रतिदिन technology को आगे कुछ खास जानकारियों के तरफ ले जा रहा है चलिए जानते है इसके कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में :-

नाम Google AI Bard

किसके द्वारा लांच किया गया

Google
कब लांच हुआ 2023

किसने इसकी जानकारी दि

गूगल के CEO के द्वारा

किस माध्यम से इसकी जानकारी दि गयी

ब्लॉग पोस्ट के जरिये

CEO

Sundar Pichai

Language Model Next Generation   

LaMDA  


Google AI Bard क्या है ?

Google AI Bard एक तरह का Chat bot है जो गूगल के Aritificial Intelligence द्वारा बनाया गया यह user द्वारा पूछे गये सारे सवालों के जबाब आसानी से देता है इसे develop करने का काम पिछले 6 सालो से किया जा रहा था जो आज के समय में टेस्टर के लिए लांच किया गया है आने वाले समय में ये अपने सारे टेस्ट में पास हो जाता है तो इसे गूगल द्वारा ऑफिशियली लांच कर दिया जायेगा और सब लोग इसका इस्तेमाल कर सकते है यह chatgpt- 3 को मुकाबले का टक्कर देने के लिए इसको बनाया गया है इसका भी AI आपके द्वारा पूछे गये सारे सवालों के जवाब chat के माध्यम से देता है गूगल के Aritificial Intelligence ने इसे नेक्स्ट जनरेशन लैंग्वेज यानि फॉर डायलाग एप्लीकेशन (LaMDA ) मॉडल भाषा पे तैयार किया गया है 

Google AI Bard जिसके माध्यम से आप किसी भी सवाल का उत्तर पा सकते है इसके द्वारा दि गयी chat bot आपको समझाने की पूरी कोशिस करेगा जितने आसान और सरल भाषा का उपयोग करके आपको समझाने की कोसिस करेगा गूगल के CEO का कहना है इसके माध्यम से 9 साल के भी बच्चे भी विज्ञानिक खोजो के जटिल सवालो को भी आसानी से समझ सकता है क्योकि इसके chat bot उस बच्चे के हिसाब से अपने सरल भाषा और समझने के तरीको को प्रकट करेगा 

Google AI Bard को नेट के माध्यम से कनेक्ट किया गया है इसमें ताजा जानकारी आपको तुरंत मिलगी नेट पर जो जानकारी उपलब्ध होगी उस सवाल से related आप कोई भी question करते है उसकी जानकारी आपको Google AI Bard के द्वारा मिल जाएगी  यह ChatGpt के जैसे काम नही करता इसमें आपको ताजा जानकारी नही मिलती क्योकि इसके AI को update करना पड़ता है | फिलहाल गूगल के तरफ से अभी कोई खास जानकारी नहीं दि गयी 

Google AI Bard Chat Bot कैसे काम करता है?

Google AI Bard एक तरह का Aritificial Intelligence chat bot है जो आपके द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर आसान भाषा में देगा और इसके chat bot अपको हर मुमकिन प्रयास करेंगे आपको अपनी बात समझने को इसके मदद से आप किसी भी प्रकार के सवाल के उत्तर पा सकते है और आसानी से समझ सकते है

Google AI Bard Chat Bot क्या है? कैसे काम करता है क्या ChatGpt को टक्कर दे पायेगा - in Hindi

 
जानकारी के लिए आपको बता दे की इसका अभी टेस्टर version ही लांच किया गया जो अभी सिर्फ कुछ इंजिनियर या टेस्ट करने वाले लोगो के लिए निकाला गया है जब ये सारे टेस्टर के सवालो में परिपूर्ण निकलेगा तब इसे पब्लिक के लिए लांच कर दिया जायेगा सूत्रों का कहना है की कुछ हफ्तों में इसे पब्लिक के लिए लांच कर दिया जायेगा तब आपको पुरे तरीके से जानकारी दि जाएगी की कैसे Google AI Bard काम करता है |

क्या Google AI Bard Chat Bot ChatGpt को टक्कर दे पायेगा ?


Google AI Bard Chat Bot क्या है? कैसे काम करता है क्या ChatGpt को टक्कर दे पायेगा - in Hindi

अभी तो 
Google AI Bard chat bot सिर्फ टेस्टर के लिए लांच किया गया जो इस समय तो अपने टेस्ट में पूरी तरह से असफल नजर नही आ रहा है क्योकि कुछ टेस्टर के माध्यम से पूछे गये सवालो के जवाब पूरी तरीके से सही नही दे पाया जिसके वजह से गूगल को 100 बिलियन डॉलर का भरी नुकसान उठाना पडा माना जा रहा है Google AI Bard लांच करने से पहले इसे और ज्यादा बेहतर बनाया जायेगा और आधुनिक भी जो की सीधा टक्कर दे पाए chat gpt और ये काफी हद तक यह chatgpt को मात दे सकता है क्योकि यह गूगल वेबसाइट पे ही search आइकॉन के बगल में इसको जगह दिया जायेगा जिससे इसकी पोपुलारटी chatgpt से अधिक हो जाएगी गूगल द्वारा इसे अभी पब्लिकलिक्ल्य लांच नही किया गया जैसे ही यह लांच हो जाता है आपको सारी जानकारी दे दिया जायेगा|

Google AI Bard chat bot VS ChatGpt दोनों के बीच के अंतर?

आज के समय आधुनिक technology को लेकर दिन-प्रतिदिन नए-नए इन्वेंट किये जा रहे है उनमे से दो technology बेस्ड इन्वेंट Google AI Bard और chatgpt है जो आज के समय में लोगो के बीच चर्चा का विषय बने हुए है हर कोई बस येही जानना चाहते है की इन दोनों में से कौन बेहतर तो आज हम इन दोनों के बीच के अंतर के बारे में बताएँगे| 
Google AI Bard chat bot ChatGpt से अनेको मामले में अलग है जैसे की ChatGpt को लेकर लोगो का यह मानना था की आने वाले समय में ChatGpt गूगल को काफी पीछे छोड़ देगा लेकिन आज के वक्त में गूगल ने अपना AI Bard chat bot लांच कर दिया है जो chatgpt से आने वाले समय में काफी बेहतर काम करेगा
हालाँकि गूगल अभी तक Google AI Bard chat bot को लेकर अपने तरफ से ज्यादा जानकारी साँझा नही किया है कुछ अनुभवी विशेषज्ञों और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी आप तक साँझा करेंगे की क्या-क्या अंतर है इन दोनों में :- 
  • Google AI Bard chat bot ChatGpt से बहुत अलग है सूत्रों की माने तो उनका कहना है Google AI Bard chat bot अपनी जानकारी internet से उठा कर लोगो को ताजातरिन जानकरी देता है जब्कि chatgpt सिर्फ उन जानकारी को अपने user को provide करता है जो उसमे पहले से ही स्टोर हो| 
  • Google AI Bard chat bot के माध्यम से आप मह्जुदा समय की जानकारी प्राप्त कर सकते है लेकिन ChatGpt में ऐसा नहीं है इसमें आप सिर्फ वही जानकारी प्राप्त कर सकते है जहा तक इसको update के माध्यम से आप सिर्फ वही तक की जानकारी प्राप्त कर सकते है |  
  • हम आसान भाषा में समझे तो chatgpt सिर्फ उन सवालो के जवाब दे सकता है जो उसमे पहले से ही फीड है और Google AI Bard chat bot की बात करे तो वर्ल्ड वाइड latest जानकारी और हर प्रकार के आपके सवालों के जवाब दे सकता हैं|
  • Google AI Bard chat bot के पास ऐसे तकनीक है जो आपके हर सवालों का जवाब अच्छे से दे सकता है और इसके chat bot आपको हर मुमकिन अपने द्वारा दिए जवाब को समझाने की कोसिस करता है |  
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे की Google AI Bard chat bot अभी सिर्फ उन लोगो के के लिए लांच किया है जो विसस्नीय और तकनिकी मामलों में जानकारी रखते है इसे अभी टेस्टर के लिए निकला गया है जैसे ही यह सारे टेस्टों में पारीपूर्ण निकलता है तब इसे सार्वजनिक तौर पर लांच कर दिया जायेगा|
Read More:-

Google AI Bard chat bot के आने से लोगो पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

Google AI Bard chat bot के आने से लोगो पर कुछ ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा क्योकि जहा तक माने तो इससे बहुत से लोगो को फायदा और बहुत से लोगो को नुकसान भी होगा जैसे जो लोग गूगल पे कोई प्रश्न पूछते है तो उनको अपने तरीके का जवाब ढूढने के लिए अलग- अलग आर्टिकल लेख को पूरी तरह से खंगालना पड़ता है जिसमें उनका काफी समय लग जाता है अपने तरीके का उत्तर ढूढने में लेकिन अब Google AI Bard chat bot के आने से लोगो को ज्यादा रिसर्च और अपने उत्तर को ढूढने के लिए समय नही देना पड़ेगा जैसे ही आप कोई भी प्रश्न करते है तो डायरेक्ट आपके सवालो के जवाब तुरंत और संतुष्टजनक उत्तर provide करता है जिससे लोगो को समय का बचत होगा है और Google AI Bard chat bot के उत्तर देने का तरीका अच्छा और संतुष्टजनक होगा |

Google AI Bard chat bot के आने से किन लोगो पर इसका नुकसानदायक प्रभाव पडेगा?

Google AI Bard chat bot के आने से बहुत से लोगो को नुकसान झेलना पड़ेगा पर इससे उतना भी नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा बस थोडा बहुत Loss उठना पड़ेगा जो की एक बुरा संकेत है सिर्फ उन लोगो को loss हो सकता है जो ब्लॉग के जरिये पैसे कमाते है क्योकि उनके ब्लॉग पर आने वाली ट्रैफिक कम हो जाएगी और लोग Google AI Bard chat bot का धडल्ले से इस्तेमाल करेंगे तो उनके ब्लॉग पर आने वाली ट्रैफिक में गिरावट देखी जाएगी और उनको थोडा बहुत loss उठाना पड़ेगा Google AI Bard chat bot के मदद से लोगो को उनके जरुरत भर का उत्तर मिल सकता है पर एक अच्छा सुझाव नहीं ब्लॉग के जरिये लोग उत्तर के साथ-साथ एक अच्छा सुझाव भी पा सकते है क्योकि जो क्रिएटिविटी इंसान कर सकता है वह कभी कोई मशीन नहीं कर सकता 
जानकारी के लिए बता दे की अभी कोई ऑफिसियल तो नहीं कहा गया है  मेरा मानना है की गूगल इस्पे जरुर विचार करेगा और ब्लॉगर को loss नही उठाना पड़ेगा |

क्या AI technology आने वाले समय में दुनिया पर राज करेगा?

AI technology आने वाले समय में दुनिया पे राज करेगी क्योकि आज के समय में देखा जाये तो Artificial Intelligence का कब्जा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है हर कोई AI technology के बारे में चर्च कर  रहा है क्योकि हाल ही में दुनिया को दो बड़े कंपनियों ने AI लांच किया है पहला chat gpt और दूसरा गूगल का नया AI Bard chat bot जो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है chatgpt को देखा जाये तो इसने 5 दिन में 1 मिलियन user के आंकड़ो को पार कर लिया था जो एक बड़ा रिकॉर्ड है और अभी Google AI Bard chat bot को सिर्फ टेस्ट ले लिए लांच किया गया है जैसे ही ये सरे टेस्ट में सफल रहता है तो इसे सभी लोगो के लिए लांच कर दिया जायेगा और हर कोई चाहता ऐसी AI technology इस्तेमाल करना ऐसे में माना जा रहा है AI technology आने वाले समय में दुनिया का भविष्य है और ये पूरी दुनिया पर राज करेगा क्योकि माना जा रहा है की आने वाले समय में अनेको AI technology लांच किये जायेंगे

Google AI Bard chat bot और chat gpt की लड़ाई ने AI technology को और बड़े मुकाम पर पंहुचा दिया है जो की आने वाले समय में technology के दुनिया में ऐसे बहुत से AI technology का इन्वेंट हो जायेगा और हर कोई AI का ही मदद लेना पसंद करेगा |

क्या ChatGpt Google AI Bard को जनता है ?

जी हां chatgpt अपने कॉम्पिटिटर Google के AI Bard के बारे में जनता है जब ChatGpt से Google AI bard chat bot के बारे में पूछा गया तो उसने Google AI bard chat bot के बारे में सटीक और सही जानकारी दि ChatGpt ने बताया की गूगल द्वारा लांच किया गया एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस tool है जो अभी इसकी कार्य क्षमता निर्धारित नहीं है जो अभी विकास में है और उसे develop किया जा रहा है ये अभी सार्वजनिक रूप में उपलब्ध नहीं है और इसने ये भी कहा है Bard और इसकी क्षमताओं के बारे अधिक जानकारी उपलब्ध हो सकती है निचे दिए गये स्क्रीनशॉट फोटो में आप साफ़ दे सकते है chatgpt द्वारा दिए गये Google AI bard chat bot के बारे टिप्पिडी को |

Google AI Bard Chat Bot क्या है? कैसे काम करता है क्या ChatGpt को टक्कर दे पायेगा - in Hindi


FAQ:-

Ques:-  मै Google AI Bard Chat Bot से कैसे बात कर सकता हूँ ?
Ans :-  जी हाँ आप AI से आसानी से chat के माध्यम से बात कर सकते है यह एक मुफ्त सेवा है जो आने वाले दिनों में सभी लोग इस technology का इस्तेमाल करके AI से अपने सारे सवालों के जवाब पा सकते है |

Ques :- क्या गूगल के पास chat bot है ?
Ans :- गूगल कई सालो से AI Bard chat bot पर काम कर रहा था जो आज के समय में टेस्टर के लिए लांच किया गया है माना जा रहा है आने वाले कुछ दिनों में यह सभी लोगो के लिए लांच किया जायेगा इसका इस्तेमाल हर आम नागरिक भी कर सकता है आज के समय में कई अन्य टेक कंपनी AI chat bot बनाने में लगी है आज chatgpt और गूगल का bard AI technology में काफी टक्कर देखने को मिल रहा है |

Ques :- क्या Google AI Bard के आने से गूगल search engine बंद हो जायेगा?
Ans :- जी नहीं Google AI Bard से आप सिर्फ अपने सवालों की छोटी जानकारी ही हासिल कर सकते है लेकिन गूगल search engine जो की दुनिया का सबसे बड़ा search engine माना जाता है आप इसके माध्यम से हर वह सवाल के जानकारी पुरे डिटेल्स से पा सकते है जो की chat bot नहीं कर सकता है|

Ques :- Google AI Bard के आने से किसको नुकसान होगा ?
Ans :- Google AI Bard के आने से chatgpt को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा क्योकि आज के समय में हर कोई गूगल का इस्तेमाल करता है और जब Google AI Bard अपना AI को ला देगा तब सरे लोग आसान तरीके से search engine के बगल में Google AI Bard  दिया होगा जिसका इतेमाल हर कोई कर सकता है |

निष्कर्ष:-

दोस्तों अब आप जान चुके होंगे की Google AI Bard Chat Bot क्या है कैसे काम करता है क्या chatgpt को टक्कर दे पायेगा आशा करता हु की आपको इससे related सारी जानकारी मिल गयी होगी मेरा मानना है की आने वाले दिनों में गूगल का Google AI Bard Chat Bot सबको पीछे छोड़ देगा अगर आपको हमारे इस लेख में कोई भी topic को लेकर थोडा भी doubt हो तो आप बेझिझक पुच सकते है आप चाहे तो comment के माध्यम से या आप मुझे कांटेक्ट कर सकते है अभी गूगल द्वारा इसे पब्लिकली लांच नही किया गया है जैसे ही ये पब्लिकली लांच हो जाता है तब आप इसके बारे और जानकारी प्राप्त कर सकते है|

आशा करता हु आपको हमारा ये लेख पसंद और आचे से समझ आया होगा अगर आपको हमारा ये लेख थोडा भी पसंद आया होगा तो आप इसे लाइक और share जरुर करे और एक छोटा सा comment जरुर करे जिससे आपके विचारो से हमें और ज्यादा सिखने को मिलेगा जिससे हमें आगे चल के अपनी गलतियों को सुधरने का मौका मिल जायेगा और हम आपके लिए और बढ़िया जानकारी वाला artical लिख कर आपको जानकारी दे सके |

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.