WordPress क्या है, WordPress कैसे काम करता है?- what is WordPress. How does WordPress work - in Hindi.
अगर आप Blogging करना चाहते है तो आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर आया होगा की किस Blogging website से अपनाblog बनाना start करे जिससे आपका blog google पे पहले अस्थान पे rank करे और जिससे आप अच्छा खासा Earning कर सके। तो आप परेसान न हो आज हम आपके लिए Best Blogging Website लाये है।
जो आज-कल के सभी Blogger इस Website का use कर के Google पे पहले अस्थान पे rank कर रहे है जिससे वो अच्छा खासा पैसे कमा रहे है। यदि आप भी Blogging कैरिएर start करना चाहते है तो आप WordPress को join कर के आप Blogging start कर सकते है इसपे सबसे सरल और आसानी से आ website पे अपना blog बना सकते है।
Google पे बहुत सी website उपलब्ध है जिसपे आप blog बना सकते है जैसे Blogger, medium.com WordPress etc लेकिन सबसे सरल एवं आसान और ज्यादा features के साथ WordPress best blogging website है। तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के।
WordPress कौन बनाया था और कब? इसका इस्तेमाल कितने लोग करते है?
WordPress एक ऐसा Web Developer वेबसाइट है जिसके मदद से आज के समय में वेबसाइट बनाना एक आसान काम बन चूका है यह सबसे आसान और सबसे poweful ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है।
WordPress को Matt Mullenweb और Mike Little द्वारा 27 मई 2003 में बनाया गया था इसे GPLv2 License के अंतर्गत Release किया गया था यह एक Open Source Content Management System है जो User को पूरी इजाजत देती है की कोई भी जैसा चाहे वैसा ब्लॉग या वेबसाइट बना सकता है
आज के समय में ऑनलाइन पैसा सब कोई कमाना चाहता है इसलिए हर प्रकार के लोग अलग-अलग कंटेंट और प्लेटफार्म पर अपना हुनर दिखा कर पैसा कमाना चाह रहे है उसी में से कुछ लोग वेबसाइट बना के घर बैठे आसानी से पैसे कमा रहे है इसमें भी कुछ लोग अलग-अलग वेबसाइट बनाने वाली वेब डेवलपर वेबसाइट को ज्वाइन कर रहे है उसी में से वर्डप्रेस एक वेब डेवलपर वेबसाइट है जो की ब्लॉगर में इसका काफी प्रचलन है।
अगर बात वर्डप्रेस की तो यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय site 2022 में इंटरनेट पर सभी वेबसइटो के 43.2% के द्वारा वर्डप्रेस का इस्तेमाल किया जाता है अगर हम CMS का उपयोग करने वाली सभी वेबसाइट में से 65.2% के द्वारा वर्डप्रेस का उपयोग किया जाता है।

WordPress क्या है? - What is WordPress in Hindi
WordPress एक open source softwere है जो की PHP मे लिखा जाता है तथा Database के लिए MYSQL का प्रयोग करता है यह दुनिया मे Popular (CMS) Content Mangement System है। साधारण शब्दो मे कहु तो सबसे आसान और अनेको features के साथ most powerful blogging website है इसके मदद से आप अपना खुद का website बना सकते है तथा इसके माध्यम से आप अपना content को हिंदी या english या कोई अन्य भाषाओ मे लिख कर अपने wordpress website पे डाल सकते है।
आज के समय मे बहुत से blogger WordPress का इस्तेमाल का रहे है तथा पूरे वेब दुनिया मे 30 से 35 precent लोग wordpress का इस्तेमाल कर रहे है इसका इस्तेमाल आप फ्री या पैसे लगा कर कर इसका उपयोग कर सकते है या दोनों तरीको से आप इसका इस्तेमाल कर सकते है आप चाहे तो paid कर के इस्तेमाल कर सकते है paid करने से आपको hosting और खुद का अपना domin खरीद सकते है आप आसानी से WordPress के plugin तथा template का इस्तेमाल कर सकते है।
यह एक बहुत ही आसानी से user को अपने features को दरसता है जिसके मदद से कोई भी wordpress user आसानी से अपना कोई भी content मैनेज कर सकता है तथा आपको बिना coding के website बनानी है तो आप wordpress का use कर सकते है। यह अपने user को आसान user इंटरफेरेंस provide करता है। यह अपने user को plugin और template की भी सुविधा देता है जिससे आप आसानी से अपने theme या दिये गए template का इस्तेमाल कर सकते है जो की website को design करने मे मदद करती है और आपको अपने हिसाब से features को add करने की सुविधा देती है।
WordPress के दो प्रकार होते है।
(1) WordPress.Org
(2) WordPress. com
(I) WordPress.org
WordPress.org और WordPress.Com मे बहुत से अंतर होते है आईये जानते है कौन कौन से अंतर होते है।
WordPress.org तब काम आता है जब आपको खुद का website के लिए एक Domin name ख़रीद रहे हो और web hosting server लेके आप Wordpress पे plugin करते है तो यह WordPress.org पे काम करता है WorPress.org के बहुत से अडवांटेज मिलते है जैसे की:-
WordPress.com मे केवल आपको सिर्फ 1000 theme चुनने के लिए होता हैं।
यही WordPress.org मे आपको 1500 से ज्यादा theme चुनने को मिलते है।
(II) WordPress.org
WordPress.org यह community edition है
WordPress.org को आसानी से Customize किया जा सकता है इसमें केवल एक sub-domin मिलता है इसके लिए आप अपना top level domin चुन सकते है, और आप हर साल के लिए domin खरीद सकते है या फिर जो domin खरीदे है उसे हर साल renew करवा सकते है।
साथ ही इसमें कोई limitation नही होती है यहा आप अपने content के मालिक खुद हो यहाँ पर आप जितनी बड़ा artical लिखो कोई limitation नही होती है आप हर साल नये domin और hosting खरीद सकते है और चाहे तो हर साल renew या बदल सकते है।
(2) WordPress.com
WordPress.com को customize नही किया जा सकता है यह customize रहता है यह ऐसा website है जहाँ आपको कुछ करने के जरुरुत नही होती है इसमें पहले से ही सब कुछ Customize रहता है तथा आपके blog या website की सुरक्षा के लिए monitering करता है|WordPress.com में आपको domin नाम साथ में मिलता है इसमें यूजर को अपनी site को स्वयं होस्ट करने की जरुरत नहीं होती है | यह सारे काम स्वयं करता है जैसे की website या blog को होस्ट करने से लेकर वेब सर्वर को मैनेज करने तक सारे काम स्वयं करता है WordPress आपकी site को सुरक्षित और किसी भी Spam से बचाता है इसमें कुछ लेमिटेशन होती है जैसे :-
➥ इसमें आपको Blog की आर्टिकल की साइज Limit में करने को कहता है|
➥ आप अपने site को coding में करके सुधार नहीं कर सकते है
➥ इसमें डोमिन नाम पहले से ही दिया होता है |
➥ इसमें आप किसी theme को लगा सकते है और इसमें प्लगइन भी दिए होते है आप अपने हिसाब से प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है|
WordPress कैसे काम करता है?
WordPress एक Webdesign Program है आज से कुछ साल पहले वेबसाइट बनाना एक चुनौती का कार्य था ये सिर्फ वो ही लोग कर पाते थे जिनको Coding और WebDesign तथा Web Developing आता हो पहले जिनको web developing आता था सिर्फ वही लोग website बना पाते थे क्युकी पहले Content Management सिस्टम नहीं होता था इसलिए वेबसाइट बनाना कोई आसान काम नहीं था इसके लिए Programming language की अधिक नॉलेज होना जरुरी था| इसलिए पहले Website के Design और प्रोग्रामिंग में काफी समय लगता था
आज के समय में Website बनाना आसान हो गया है क्युकी आज के समय में बहुत से ऐसे वेबसाइट Developer App और अन्य कई वेबसाइट उपलब्ध है जिससे आसानी से कोई भी website बना सकता है|जैसे:- WordPress ,Blogger, Tumblr. ,Medium. ,Wix.com etc |
यह एक Open Source Software है जो की ऑनलाइन Website बनाने में काम आता है हम इस पर आसानी से कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग, फोरस, वेब ऐप इत्यादि बना कर आसानी से पैसे कमा सकते है फिर चाहे आपको प्रोग्रामिंग या Web developing का नॉलेज हो या ना हो WordPress की मदद से कोई से Website बना सकता है|
जैसे की हमने देखा WordPress सबसे बेहतर (CMS ) Content Mangement System है यह अपने user के data को मैनेज करने के लिए एक DashBoard Provide करता है जिसका इस्तेमाल कर के user को अपना डाटा मैनेज करने में आसानी हो वर्डप्रेस अपने यूजर के डाटा को अच्छे से स्टोर करता है ताकि user को कोई परेशानी ना हो वर्डप्रेस पर आप अपने हिसाब से किसी भी प्रकार के वेबसाइट बना सकते है और अपने हिसाब से Customize कर सकते है |
इसमें जो कोई भी hosting लेता है वह Wordpress में Install करने का ऑप्शन दिया रहता है आप जो Hosting लिए होते है जब आप WordPress में plugin करते है तो आपकी फाइल में जो कुछ भी होता है ओ फाइल होस्टिंग पर सेव हो जाता है इससे आप जो भी कार्य WordPress पर करते है तो यह फाइल उस कार्य को करने में सपोर्ट करता है तथा जब कार्य खतम हो जाता है तो वह file और जो भी डाटा होता है वह hosting पर save हो जाता है इस बार वह फाइल में जो भी चंगेस होती है उसे अपडेट करके सेव कर देता है जब आपका कार्य को ख़त्म हो जाता है तो आप चाहे तो उसे पब्लिश कर सकते है इंटरफ़ेस दिया जाता है Background का कार्य स्वय WordPress करता है |
Read more:-
Blogger :-How to create a blog on google website without any paid with mobile all tips available in hindi
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में
WordPress पर Website बनाना सीखे ?
WordPress पर Website बनाना सीखे :- आज के समय में पैसे कमाने का सबसे आसान एव सरल जरिया है इंटरनेट के द्वारा हर कोई चाहता है की कुछ ना कुछ करके इंटरनेट से आसानी से पैसे कमा सके और इंटरनेट से पैसे कामने के मामले में सबसे पहले नाम आता है ब्लॉग या वेबसाइट बना कर कैसे पैसे कमाए |
पहले के समय में में लोगो को वेबसाइट बनने में बहुत दिनों का समय लगता था क्युकी पहले सिर्फ वही लोग वेबसाइट बना पते थे जिनको वेबसाइट बनाने के बारे में नॉलेज होती थी सिर्फ वही लोग वेबसाइट बना पाते थे जिनको Web Developing के बारे में पता था या फिर जिनको Web Design या Coding का नॉलेज होता था।
आज के समय वेबसाइट बनाने के लिए पहले जैसे दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ता है क्युकी आज के समय में बहुत सी वेबसाइट और ऐप आ चुके है जिससे आप आसानी से वेबसाइट बना सकते है जैसे की Blogger, wordpress, wix.com जैसी वेबसाइट पे आप आसानी से ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है|
इन्ही में से एक नाम wordPress का भी आता है यह सबसे आसान और फ्रेंडली user ब्लॉग वेबसाइट होता है क्युकी यह (CMS) बेस्ड पे काम करता है माना जाता है की (CMS) user के बिच में सबसे लोकप्रिय content मैनेजमेंट सिस्टम है इसके मदद से आप थोड़ी बहुत भी नॉलेज से आप आसानी से वेबसाइट को बना सकते है (CMS) user के बिच में सबसे लोकप्रिय content मैनेजमेंट सिस्टम है इसके मदद से आप थोड़ी बहुत भी नॉलेज से आप आसानी से वेबसाइट को बना सकते है (CMS) वर्डप्रेस में user के बिच में सबसे फ्रेंडली मना गया है इसमें आपको webdesign या फिर coding सिखने की जरुरत नहीं होती है।
WordPress में वेबसाइट कैसे बनाये?
आज से कुछ साल पहले वेबसाइट बनाना कोई आसान काम नहीं था सिर्फ वही लोग Website का बना पते थे जिनको Coding और Webdesign आता था इसलिए वेबसाइट बनाने में कई दिनों का समय लग जाता था। पर आज के समय में ऐसा नहीं आप चाहे तो आसानी से वेबसाइट बना सकते है वो भी कुछ ही समय में क्युकी आज के युग में इंटरनेट काफी आगे पहुंच जिसके मदद से ऐसे बहुत से Website Developer ऐप या वेबसाइट उपलब्ध हो गए है जिसका use कर के आसानी से कुछ ही समय आप अपने मन पसंद के हिसाब से कैसी भी वेबसाइट बना सकते है उन्ही में से एक WordPress एक ऐसी वेबसाइट है जिसके मदद से आप आसानी से ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है|
आज हम आपको WordPress पे वेबसाइट बनाने के बारे में विस्तार से बताएयेंगे
WordPress पे वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस आपको दो तरह के ऑप्शन देता है
(1) WordPress आपको फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का ऑप्शन देता है।
(2) WordPress आपको दूसरे ऑप्शन में paid कर के Self Hosting खरीद सकता है।
आपको फ्री ब्लॉग बनाने के लिए WordPress आपको wordpress.com Provide करता है जो की बिलकुल फ्री है लेकिन इसपे पूरी सुविधाएं नहीं मिलती है। अगर आप self-Hosting ब्लॉग बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको वर्डप्रेस का wordpress.org को choose करना चाहिए इसपे आप डोमिन और होस्टिंग के लिए पैसे पेड करके खरीद सकते है इसपे आपको पूरी सुविधाएं मिलती है Domin और Hosting आपके ब्लॉग को रैंक कराने में मदद करता है।
WordPress पे फ्री या paid वेबसाइट बनाने के लिए इन Steps को फॉलो करे:-
(1) आप फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप गूगल सर्च इंजन पर जाकर wordpress.com सर्च करना है आपके मोबाइल या डेस्कटॉप पर वर्डप्रेस
का साइट खुल जाता है जिसपे आप sign.in करके फ्री में वेबसाइट बना सकते है। जिसपे आप wordpress.com का फ्री ब्लागस्पाट मिल जाता है।
➤ सबसे पहले आपको wordpress.com के वेबसाइट पे जाना है फिर Create a Blog पर क्लिक करे इसपे क्लिक करते ही आपको फ्री theme choose करने का ऑप्शन मिलता है जिसमे से आपको कोई भी एक फ्री theme को सेलेक्ट कर लेना है।
➤ इसके बाद आपको ब्लॉग के domain नाम choose करना होता है जैसे की आप ब्लॉग के नाम को डाल सकते है जैसे ब्लॉग वेबसाइट का नाम है जैसे की आपको फ्री domain नाम मिलता है example से समझते है जैसे की वेबसाइट का नाम Fitness kedda है तब आपको domain नाम wordpress.fitnesskedda.com यह एक फ्री डोमेन नाम है।
➤ इसके बाद आपको फ्री और प्रीमियम plan का ऑप्शन टूल खुल जाता है जिसमे आपको कुछ पैसे वाले domain देखने को मिलेगा और उसमे फ्री का भी ऑप्शन दिया होता है तब आपको फ्री वाले को सेलेक्ट कर लेना है।
➤ उसके बाद से आपसे आपका इ-मेल id मांगता है और user नाम और strong password मांगता है सरे box को फइल करने के बाद आपको create account पर क्लिक कर देना है।
➤ और आपका WordPress पर blog बन के तैयार हो चूका है तब आपके इ-मेल id का verification मांगेगा फिर आपको अपने ग-मेल में जाके वर्डप्रेस द्वारा दिए लिंक पर क्लिक कर के इ-मेल id को verify कर लेना है।
➤अब आपको करना होआ बस customize your website पर क्लिक करके Wordpress के DashBoard पे पहुँच जायेंगे और आप अपना ब्लॉग पोस्ट को आसानी से बना अपनी website पे पोस्ट कर सकते है।
(2) अगर आप पैसे paid करके वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको वर्डप्रेस का wordpress.org का use करना चाहिए |
यहाँ पर आप सेल्फ-होस्टेड ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको इसमें कुछ पैसे लगा कर आपको Domin और Hosting purchase करना पड़ता है|
wordpress.org पे वेबसाइट बनाना है तो आपको इन steps को फॉलो करे:-
➤ सबसे पहले आप वर्डप्रेस के वेबसाइट पे जाये और वहा से वर्डप्रेस को Download कर लेना है Download करने के बाद आप उसे अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में Install कर लेना है।
➤ सबसे पहले आपको wordpress.com के वेबसाइट पे जाना है फिर Create a Blog पर क्लिक करे उसके बाद नई पेज खुल जायेगा।
➤ उस पेज में आपको थीमे choose करेने को बोलेगा जिसमे आपको फ्री थीम मिलेगा जिसमे से आप कोई थीम सेलेक्ट कर लेना जब आप पैसे से website बनायेगे तब आप अपना थीम customize कर सकते है।
➤ डोमेंन पेज पर जाना है जिसमे आपको फ्री और पैसे में डोमेन देखने को मिलेंगे लेकिन आप पेड वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप पैसे से Custom डोमेन परचेस कर सकते है।
➤ फिर आपको कुछ Protocol Choose करने को देगा जैसे की कोई भी ब्लॉग बिना URL www. या फिर https// के ओपन नहीं होता है इसलिए सबसे पहले आप अपने हिसाब से Domin नाम को सेट कर ले जैसे की.com और .org आप SSL Certificate लिए हो तो आप https// Url का ही इस्तेमाल करे।
➤ अब WordPress आपसे आपका E-mail Id मांगेगा जिससे आप अपना वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना चाहते है।
➤ Username डाले और एक Strong password डाले और create a account पे क्लिक करे औरआपसे e-mail verify मांगेगा तब आपको अपने G-mail पर जाके inbox में वर्डप्रेस से रिलेटेड मैसेज आया होगा उसमे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के e-mail को verify कर लेना है।
➤ अब customize your website पे क्लिक करे और आप Wordpress के Dashboard पर पहुंच जायेंगे।
➤ आपको Custom Domain नाम Purchase कर लेना जिसके लिए आपको सबसे अच्छी website Go-daddy और Hostinger पे जाके आपको उस पर अपना ब्लॉग नाम को डाल के सर्च कर लेना है तब आपके वेबसाइट related बहुत सी डोमेन नाम मिलेंगे जो domain name अच्छा लगे उस Domain नाम को परचेस कर लेना है और अपने वर्डप्रेस में Plugin कर लेना है जिससे आपको डोमेन नाम मिल जायेगा।
आप अपना ब्लॉग्गिंग का कर्रिएर स्टार्ट कर सकते है |
WordPress का इस्तेमाल से क्या-क्या बनाया जाता है?
WordPress का इस्तेमाल आज कल हर कोई कर रहा है यह एक ऐसा वेब डेवलपर वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल कर के हम बहुत सी वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते है आइये जानते है वर्डप्रेस से हम क्या-क्या बना सकते है।
wordpress.org के मदद से हम किसी भी तरह के वेबसाइट को हम बना सकते है आप चाहे तो वर्डप्रेस के जरिये अनेको साइट बना सकते है।
Wordpress vs Blogger. ब्लॉग्गिंग के लिए कौन बेहतर है
Blogger
वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों काफी popular वेबसाइट है जो ब्लॉगिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस प्लेटफॉर्म है जिसके मदद से आप कोई भी ब्लॉग बना सकते है Blogger पे हमारा पहले से ही टिप्पड़ी लिखी हुई है आप चाहे तो उसे पढ़ के ब्लॉगर के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Blogger की क्या-क्या खूबी है
ब्लॉगर गूगल की की खुद की फ्री सर्विस है जिसके मदद से आप बिना पैसे के फ्री में वेबसाइट बना सकते है इसमें न ही आपको Domain लेने की जरुरत है न ही hosting की आप ब्लॉगर को बिना चार्ज दिए use कर सकते है.इसमें आपको फ्री में थीम मिलता है जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करने में कर सकते है लेकिन आपको लिमटेड customization ही मिलता है
इसमें आपको खुद का Sub-Domain देता है और इसमें न ही Hosting की जरुरत होती है क्युकी blogger अपने यूजर के ब्लॉग वेबसाइट के सारे content को खुद ही स्टोर करता है ब्लॉगर सिर्फ ब्लॉग के लिए ही उसे हो सकता है यह सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म पे काम करता है इसमें केवल ब्लॉग ही बनाया जा सकता है।
WordPress
वर्डप्रेस एक ऐसी वेबसाइट
है जिसके मदद से आप ब्लॉग और वेबसाइट दोनों बना सकते है ब्लॉग्गिंग करने के लिए इसका इस्तेमाल आप चाहे तो फ्री या पैसे पेड
कर के कर सकते है WordPress की मदद से आप वेबसाइट भी
बना सकते है जिसमे आपको पैसे देने पड़ते है। वर्डप्रेस में वेबसाइट बन्ने के लिए
आपको होस्टिंग लेनी पड़ती है जबकि वर्डप्रेस आपको दो plateformउपलब्ध करता है|
पहला wordpress.com जिसमे आप ब्लॉग बना सकते है
और दूसरा wordpress.org के मदद से आप वेबसाइट बना सकते है ब्लॉगर में सिर्फ आप
ब्लॉग बना सकते है लेकिन wordpress आपको दो तरीके के सुविधाए देती है जिसमे आप
ब्लॉग भी बना सकते है और वेबसाइट भी develop कर सकते है wordpress में आप अपने
हिसाब से थीम को customize कर सकते है इसमें बहुत सी plugins को installकर सकते है
अपने wordpress वेबसाइट को काफी अच्छी लुक दे सकते है
Plugin क्या होता है, Plugin कैसे install करते
है?
Plugin एक सॉफ्टवेर है जो
किसी भी Features और Function को अपने website या blog में ऐड करने में अनुमति
देता है यह किसी भी बड़ी software में कोइ भी feature को ऐड करने के लिए हम plugin
का इस्तेमाल करते है इसके मदद से हमें coding करने की जरुरत नही पड़ती जो की पहले
से ही coding किये गये tool बने मिलेंगे जिसे आप download कर के अपने App में
plugin के मदद से add कर सकते है जिसे हम wordpress में plugin कहते है wordpress
में कुल 5500 मुफ्त plugin है जिसका इस्तेमाल कर के कोए भी अपने वेबसाइट याब्लॉग
की functionality को बढा सकते है |
wordpress में plugins को
install करने के तरीके:-
- plugins को install करने
बहुत सी दिक्कतो को सामना करना पड़ता है जो की बहुत टाइम लेता है इसलिए आज हम आपको
plugins install करने का आसान तरीका बतायेंगे जिसे आप अच्छे से समझकर आसानी से
अपने wordpress में plugins को install कर सकते है:-
- सबसे पहले आपको अपने wordpress के DashBoard पे जाना है जिसमे आपको
plugin का आप्शन दिखेगा जिसपे आप क्लिक करे
- आपके wordpress में plugin install होना स्टार्ट हो जायेगा|
- जब plugin successfully install हो जायेगा तब आपको activate plugin पर
क्लिक कर के उसे activate कर लेना है |
- अगर अपने कही another source plugin को downloadकिया है तो आप उस
plugin को dashboard पर जाके plugin पर क्लिक कर के upload plugin पर क्लिक कर के
उसे install कर सकते है और दोबारा
activate plugin पर क्लिक कर देना है
- जिससे आपका plugin install हो जायेगा आप इसके मदद से अपने wordpress
में कोई भी plugin का इस्तेमाल कर सकते है
Plugin का इस्तेमाल करते वक्त यह सावधानिया बरते :-
- wordpress में सिर्फ आप वही plugin का इस्तेमाल करे जिसका जरुरत हो बिना काम के plugin का इस्तेमाल ना करे इससे
वेबसाइट या ब्लॉग की performance low हो जाती है
- जब भी आप plugin का इस्तेमाल कर रहे हो तब आप उसके Latest Version और
capability के बारे में जरुर जान ले ताकि कोई परेसानी ना आये
- plugin कितने दिन पहले update हुआ है ये भी जानना जरुरी होता है|
FAQ:-
Ques 1 :- WordPress क्या है WordPress 5.1 features क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या है?
Ans:- WordPress एक open source softwere है जो की PHP मे लिखा जाता है तथा Database के लिए MYSQL का प्रयोग करता है यह दुनिया मे Popular (CMS) Content Mangement System है। साधारण शब्दो मे कहु तो सबसे आसान और अनेको features के साथ most powerful blogging website है इसके मदद से आप अपना खुद का website बना सकते है तथा इसके माध्यम से आप अपना content को हिंदी या english या कोई अन्य भाषाओ मे लिख कर अपने wordpress website या ब्लॉग पे डाल सकते है।
Advantages
इसके अनेको फायदे है जिसके मदद से आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट को customize कर सकते है इसमें plugin और अनेको features उपलब्ध है इसमें कंटेंट को edit करना नहुत ही आसान है क्यकी ये WYSIWYG editor means (आप जैसा लिखेंगे वैसा ही यूजर को दिखता है) वो भी बिना command को use किये media file आसानी से upload हो जाती है |
Disadvantages
जब आप अनेको plugin का इस्तेमाल कर देते है तो वेबसाइट हैवी हो जाती है जिससे loading slow हो जाती है wordpress में वेबसाइट बनाने के लिए आपको PHP की थोड़ी बहुत Knowledge होनी चाहिए Graphics और tables modify करने में टाइम लगता है|
Ques 2:- wordpress का उपयोग कैसे करे?
Ans:- अगर आप wordpress का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते है इसके मदद से आप अपना carrier भी बना सकते है जो की आप ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से अपना carrier को स्टार्ट कर सकते है अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना carrier बनाना चाहते है तो आप बिना किसी coding Knowledge के ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते है जो की बिलकुल मुफ्त है इसमें आपको अनेको थीम मिलती है जिसे एक क्लिक में लगा कर अपने ब्लॉग को न्यू लूक दे सकते है |
Ques 3:- Internet का कितना भाग है WordPress?
Ans:- अगर बात वर्डप्रेस की तो यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय site 2022 में इंटरनेट पर सभी वेबसइटो के 43.2% के द्वारा वर्डप्रेस का इस्तेमाल किया जाता है अगर हम CMS का उपयोग करने वाली सभी वेबसाइट में से 65.2% के द्वारा वर्डप्रेस का उपयोग किया जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप जान चुके हो wordpress
क्या है wordpress कैसे काम करता है इस लेख के माध्यम से हमने wordpress के बारे
में सारी जानकारी आप तक पहुचाई है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसके बारे
में जरुर टिप्पड़ी दे ताकि हमारा भी उत्साह बड़े और आपके लिए और बहुत सी जानकारी लेख
के माध्यम से पहुचा सकु और अधिक से अधिक जानकारी आप तक पंहुचा सकु आहार आपको थोडा
भी Doubt हो तो आप comment करके जरुर बताये ताकि हम आपके सारे doubt को clear कर
सके
आशा करता हु की आपको ये मेरा wordpress
क्या है wordpress कैसे काम करता है लिखी
artical जरा भी पसंद आया हो तो आप इससे share और comment जरुर करिए ताकि हमें आपके
विचारो से हमें कुछ सिखने को मिले और अपनी गलती को सुधारने का मौका मिले |
Post a Comment