Google Adsense क्या है, कैसे काम करता है, इसके द्वारा पैसा कमाना सीखें।

Google Adsense क्या है, कैसे काम करता है, इसके द्वारा पैसा कमाना सीखें।

Google Adsense क्या है कैसे काम करता है इसके द्वारा पैसे कैसे कमाए 

क्या अपने कभी ऐसा सोचा है, google से पैसे कैसे कमाया जाए , तो आज हम इसी संदर्भ मे बतायेंगे की आप google की website google adsense कैसे पैसे कमा सकते, बिना किसी शुल्क के आप आसानी से इस website से पैसे कमा सकते है  बस कुछ मेहनत करनी पड़ेगी बस आपको website बना कर आप आसानी से google adsense की मदद से पैसा कमा सकते है।

Google Adsense क्या है? 

यह google के तरफ से एक ad provider network है, जिसके माध्यम से कोई भी online content से हम पैसे income कर सकते है, यह online content के बगल मे विज्ञापन दिखाता है, जिससे बिना शुल्क के पैसे कमाने का एक आसान तरीका है Adsense की मदद से आपके website पर आने वाले लोगो को सही और दिलचस्प advertisment दिखा सकते है, इससे आपकी वेबसाइट सबसे unique और अलग दिखे।

 
Premium Google Adsense क्या होता है? 

Premium google adsense हमारे normal Adsense से अलग होता है, इसमें हम अपने मुताबिक ad लगवा सकते है, publisher चाहे तो सिर्फ high cpc देने वाले ad अपने blog या website पे लगवा सकते है जिससे  उनको पैसे अधिक मिलते है, premium google adsense सबको नही मिलता जो पुराने google adsense के user है, और उनके हर नियम को पालन करते है, और उनके website मे million मे traffic होते है सिर्फ उन्ही को premium google adsense मिलते है।

Google Adsense कैसे काम करता है? 

Google adsense publisher और advertisment provider के बीच दलाली का का करता है,Google adsense की मदद से publisher अपने online content से पैसे कमाता है, आपकी content के हिसाब से विज्ञापन का मिलान करता है, जो लोग अपने product का प्रमोशन करना चाहते है वे लोग इन विज्ञापन को बनाते है, और उनके लिए पैसे चुकाते है, और आपके website पर विज्ञापन दिखाते है जिससे site वालो को पैसे मिलते है , Advertisment बनाने वाले लोग अलग - अलग advertisment के अलग - अलग पैसे चुकाते है, इसलिए इनसे कमाई होने वाली income मे अंतर होता है।

आप अपने site पर advertisment space उपलब्ध करवाते है आप अपनी site पर advertisment कोड को paste करके और advertisment को दिखाने की जगह चुनकर advertisment space उपलब्ध करवाते है, जिसमे जो कोई भी आपके advertisment space मे अपना advertisment देता है तो उसके real-time बोली लगते है, जो कोई advertisment  ज्यादा कीमत चुकाते है , वह आपके advertisment space मे अपना विज्ञापन लगा सकते है, और Google Adsense उन सभी Advertisment वालो को बिल भेजते है, ताकि website के admin को income हो सके! जैसे amzone की company का कोई ad दिखाई देता है तो google adsense उस company से कुछ पैसे लेकर आपके website पर ad दिखाता है, तो इससे site वालो को income होती है! Google adsense से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है।  

Google Adsense क्या है, कैसे काम करता है, इसके द्वारा पैसा कमाना सीखें।

Google adsense से कमाई कैसे होती है?

Google adsense से आपको income कैसे प्राप्त होती है, हम आपको बता दे की सबसे पहले आपको अपने website या blog को google adsense के द्वारा request भेजना पड़ता है तब आपके blog या website पर google adsense के कर्मचारी जाँच करते है यदि सब कुछ आपके website या blog मे google adsense के नियम अनुसार होंगे और आपके ब्लॉग या website मे अच्छे content होंगे तब google Adsense आपके site को approve देता है, अन्यथा उसे रद्द कर देता इससे आपको अडसेंस का approval नही मिलता जिससे आपके blog से कोई income नही होताहै, यदि सब कुछ नियम अनुसार हुआ तो आपके website पर advertisment होना start हो जाता है तब आपको पैसे मिलते  है। 

एक बार google adsense का approval मिल जाता है तो आप चाहे जहाँ मरजी अपने ad को लगा सकते है जो कोई आपके advertisment पे क्लिक करेगा तो उससे site को इंकाॅमे होती है, 
जब आपको google adsense का approval मिल जाता है, तो आप जब तक अपने site पर traffic नही लायेंगे traffic मतलब जितने लोग आपके website पर visit करेंगे उतना आपके website की traffic बड़ेगी और आपके advertisment पे क्लिक करेंगे जिससे आपको पैसे मिलेंगे,इसलिए सबसे जरूरी होता है अपने website या blog पर traffic लाना तब ही आप पैसा earn कर सकते है। 

Impression:-
आपके blog या website पर कितने लोग visit कर आपके site पर ad देख रहे है इसी को impression कहते है, impression जब बड़ता है तब आपको USSD मे earning होती है 1000 impression पर 1$ बन जाता है।

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए:-

आप google adsense से आप आसानी से पैसे कमा सकते है अगर आपके अंदर थोड़ा भी टैलेंट है तो आप आसानी से पैसे earn कर सकते है,। जैसे की youtube, blogging, google पर website बना कर affliate marketing कर के आप आसानी से पैसे पूर्ण कर सकते है।

Youtube के द्वारा google adsense से पैसे कैसे कमाए:
यदी आपके अंदर टैलेंट है और आप दिखना चाहते तो आप youtube पर वीडियो , videogame, rosting, motovloging इत्यादि को डाल कर लोकप्रियता के साथ- साथ पैसे पूर्ण कर सकते है आपको बस आपके youtube channel को google Adsense से approve करवा लेने से आपको adsense के द्वारा कमाई भी कर सकते है।

Blogging के द्वारा google adsense से पैसे कैसे कमाए:-
यदि आपके अंदर writting का talent है और अपने बात को दूसरे लोगो को समझाने मे दिलचस्पी है तो आप लिखने के माध्यम से अपने बात को किसी blogging website बना कर डाल कर सकते है और अपनी blogging website को google adsense से opproval ले कर आप अच्छी earning कर सकते है। हमने आपको बताया है की बिना शुल्क के blogging कैसे start करे जो आपके लिए समझने मे असानी होगी क्युकी सरल भाषा का प्रयोग किया हुआ है।
नीचे लिंक दिया है👇👇
How to create a blog on google website without any paid with mobile all tips available in hindi

Google adsense से पैसे कब मिलते है

जब आपका blog या कोई अन्य website जब google adsense से लिंक हो, और google adsense से opproval मिल जाता है तब आपको हर महिने के 21तारिक तक जो भी पैसा earn हुआ होता वह 2, 4 दिन मे आपके account मे चला जाता है जो account नंबर आपके website से लिंक होंगे उसपे आपको प्राप्त हो जाती है।
यदि आप google adsense पर पहली बार payment ले रहे हो और google adsense द्वारा आपके payment को आपके खाते मे भेज दिया हो लेकिन ओ पैसा आपके account मे न आया हो तो आप अपने बैंक धारक से बात करे यह तभी सही होगा।

Google adsense से आप कितना पैसा कमा सकते है?

Google adsense से आप महीने के 30000 से लेकर लाखों कमा सकते है, यह तो आपके उपर निर्भर करता है की आपका blog, website या youtube channel पर कितना impression आता है कितना view आ रहा है उसके हिसाब से आप का earning होता है, जितना ज्यादा आपके website, blogging, youtube channel होंगे और वह google adsense से approve होंगे तो इससे आप ज्यादा कमाई कर सकते है।


Read More:-
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में
Affiliate Marketing क्या है ,और इससे पैसे कैसे कमाए- What is Affiliate Marketing How to earn money with Affliate Marketing

WordPress क्या है WordPress कैसे काम करता है - what is WordPress. How does WordPress work in Hindi.
ChatGpt क्या है ChatGpt काम कैसे करता है what is ChatGpt How does its work- in Hindi
Online Paise Kaise Kamaye Without Investment- in Hindi | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए विथाउट इन्वेस्टमेंट

FAQ:-

Ques 1:- Google adsense के कुछ नियम :-
Ans:-
(क) आपको 18+होना चाहिए।
(ख) आप किसी और के content को अपने website पर copy paste ना करे इससे आपको google adsense का opproval नही मिलता।
(ग) आपका content दुसरो से अलग होना चाहिए।
(घ) आपके content दुसरो से अलग और महत्वपूर्ण लगे आपके content मे quality रहे।

Ques 2:- Google adsense CPC क्या होता है?
Ans:-
CPC मतलब cost per click इससे आपके blog या website पे जो advertisment आ रहे होते है, कोई उस ad पर क्लिक करता है हर click के हिसाब से publisher को उससे earning होती है यही CPC होता है।

Ques 3:- Google Adsense किसकी company है?
Ans :-
Google adsense यह खुद इसको google approved company है यह google की company है, और बहुत से बड़े- बड़े youtuber, blogger etc, इसका इस्तेमाल करते है 60% लोग google adsense का इस्तेमाल कर के अपने channel, website को montize कर पैसे पूर्ण करते है यह एक trusted company है।

निष्कर्ष:-

आशा करते है की हमने जो google adsense के बारे मे बताया है उससे आपके सारे doubt खत्म हो गए होंगे ताकि आपको अपना समय न बर्बाद करना पड़े किसी अन्य site को search करते करते हमारी यही कोसिस रहेगी की हमारे द्वारा आपके जो doubt हो हो सारे clear हो गए होंगे।
यदी आपको मेरा यह artical पसन्द आया हो तो इसे share जरूर करे, अगर आपको और अधिक doubt हो तो आप comment मे अपना question comment कर सकते है हम आप के सारे doubt clear करने मे सदेव तयार रहेंगे। धन्यवाद।
Written by Rahul singh

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.