ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में
ज्यादा समय नही लूंगा आपको ब्लॉगिंग के बारे मे सरल तरीके से समझाने की कोशिश करूँगा-
क्या आप भी उनमें से हैं जो की सच में ये जानना चाहते हैं की आखिर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? तब आज की यह article आपके लिए बहुत ही जानकारी भरी होने वाली है, इसलिए इसे बड़े ही ध्यान से पढ़ें:-
तो यदि आप ये सुनकर ये जानना चाहते हैं की Blogging से पैसे कमाना बहुत ही आसान है तब ऐसा बिलकुल भी नहीं है. हाँ एक बात तो 100 प्रतिशत सही है की Blogging कोई भी कर सकता है, इसके लिए आप को कोई डिग्री और क्वालीफिकेशंन की जरूरत नही यह कोई भी कर सकता बस आपको जिस चीज मे इंटरसेटिंग हो उस चीज को ब्लॉग द्वारा अपने किसी वेबसाइट बना कर डाल सकते है!
तो अब सवाल ये है की क्या सभी Blogging से पैसे कमाते हैं?
हा लेकिन जो पहले से ब्लॉगिंग करते आ रहे है उनके लिए पैसे कमाना आसान है लेकिन जो अब से ब्लॉगिंग मे अपना कदम रखना चाहते है उनके लिए थोड़ा मुश्किल है लेकिन सबको धीरे-धीरे पैसा कमाना आसान हो जाता है
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बतायेंगे की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए-
हम आज कुछ एसे तरीको के बारे मे बतायेंगे जिससे आपको ब्लॉगिंग करने मे आसानी हो और आप भी ब्लॉगिंग कर के आसानी से पैसे कमा सकेंगे लेकिन आपको जयादा से ज्यादा धैर्य रखना पड़ेगा ज्यादा से ज्यादा आपको मेहनत करना होगा क्युकी कुछ करना हो पूरी लगन से करना चाहिए तब ही उसका फल मिलेगा!
बलॉगिंग क्या है?
ब्लॉगिंग का मतलब होता है की अपने विचार को किसी website पे डालना और किसी और को अपने विचार के बारे मे बताना ब्लॉगिंग करने का मतलब किसी artical add करना होता है मतलब किसी भी विषय में आपको महारत हासिल है, या आप आपना experience दूसरों के साथ share करना चाहते हैं तब ऐसे में आप उन्हें किसी Blog या website पर. बस इसी लिखने की प्रक्रिया को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है.
ब्लॉग कैसे बनाये आपको आसान शब्द मे इस लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है! 👇👇
Blogs बहुत प्रकार के होते है जैसे की food blogs, personal blogs, travel blogs, finance blogs,tech blogs, etc आपको जिस विषय मे ज्यादा knowledge है आप उस विषय मे अपना ब्लॉग बना सकते है जिससे आपको आसानी हो उस ब्लॉग को बनाने मे
तो यह होता है ब्लॉगिंग जिसे आप आसानी से समझ गए होंगे
सबसे जरूरी होता है आप अपना खुद का विचार दे ना ही किसी को कॉपी करे जिससे आपका खुद का content हो जिससे आपके विचार से लोग सहमत हो ! जब आपका खुद का content होगा तो वह unique लगेगा और अच्छा लगेगा!
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए:-
ब्लॉग से आप तब ही पैसे कमा सकते है जब आपकी ब्लॉग्गर id google से oprove हो जायेगा और इस पर AdSense लग जाता है तब आप आसानी से पैसे कमा सकते है हर ब्लॉग पर आपको google adsense से आप पैसे कमा सकते है लेकिन इससे पहले आपको अपने लेवल तक एक अच्छा और बढ़िया ब्लॉग को लिखना रहता है जिससे ब्लॉग्गर को जल्दी से जल्दी ब्लॉग monetize हो जाता है और आप को पैसे मिलना चालू हो जाता है आप अपने लेवल की ब्लॉगिंग करे मतलब आप को जितना भी experience है उतना पूरे का इस्तेमाल कर के आप एक अच्छा blogger बन सकते है और अच्छा पैसा भी कमा सकते है
आपको कुछ एसे ad provide करने वाले जो आपको पैसे कमाने मे मदद कर सकते है बिना adsense लिए आप एक भी पैसा नही कमा सकते
Ad provider जो आपको पैसे कमाने मे मदद करते है?
1.AdSense और दूसरे add monetization से
a. adsense(google provide)
b. OpenX https://g.co/kgs/MXwRdn
c. Media.net etc
इस ad provider से aproval लेने के लिए आपके पास एक blog होना जरूरी है ताकि यह आपको ad provide कर सके,जब आपका blog opproved हो जाता है तो automatically ad आने लगता है, user के हिसाब से ad provide होते है, और आपका blog website monetize हो जाता जिससे आपको income होते है!
यदी आप नये bloggers है तो पहले आपको इन network पर जाके इनके opproval के लिए apply करना पड़ता है जब यह network आपको oproved accept कर लेते है तो आपको traffic के हिसाब से income मिलना स्टार्ट हो जाता है आपको अच्छा पैसा मिलने लगता है!
2. Affiliate Marketing से
आज के समय मे बहुत प्रसिद्ध है blogger के बीच मे क्युकी इसमें ज्यादा कुछ करना नही होता जैसे इसमे आपने कोई कंपनी से जुड़ कर किसी भी कंपनी के product की marketing करनि होती है जैसे उनके product के लिंक को अपने blog मे कॉपी कर के उनके product की marketing को बड़वा देना होता है, और उनके product link से जो कुछ भी कोई खरीदता है उससे blogger को income होता है!
कुछ प्रसिद्ध Affiliate Marketing कंपनी के बारे मे बताया हु जिससे आप join कर के income प्राप्त कर सकते है?
A. Amazon Association
यह एक best affiliate marketing company मे से एक है जो दुनिया भर मे popular है इसमे आपको सिर्फ unique product के link को अपने ब्लॉग मे share करके जो product आपको recommended है जो कोई उन product को खरीदता है इससे आपको commision मिलेगा जिससे आपको अच्छी income हो जाती है
B. Ebay
यह एक best affliate marketing company है इसमे आप आसानी से किसी भी product की marketing कर उनके product को अपने ब्लॉग के द्वारा link share कर जो product recommended हो उन्हे सेल कर commision पा सकते है
आज अपने क्या सिखा:-
आशा करते है की हमने जो आपको बताया है की कैसे blogging से पैसा कमा सकते वह आपको समझ आ गया होगा , मुझे उम्मीद है की मेरी यह लेख आपको सरल तरीके के लगी होगी और आपको समझने मे आसानी हुई होगी हमारी यही कोशिस रहति है की reader को हमारी लेखन पसंद आये और अच्छे से समझ आ जाए ताकि उनकी जानकारी अधूरी न रहे तकि दूसरे अन्य site और internet पर उस संदर्भ मे खोजने की जरूरत न रहे आपको आसानी से समझ आ जाए
इससे reader को पूरे संदर्भ मे ज्ञान हो जाए और उनके दूसरे site और internet पर खोजने से पहले उनको पुरा ज्ञान मिल जाए उनके time की बचत हो जाए, आपको और blogging के बारे मे जनकारी के लिए और blog से पैसे कैसे कमाए,!
यादि आपको मेरा article पसन्द आया हो तो उसे share जरूर करे और अगर आपको कोई doubt हो तो आप comment मे अपना सवाल पूछ सकते है!
Written by rahul singh Visit on this :-
Post a Comment