Affiliate Marketing क्या है ,और इससे पैसे कैसे कमाए- What is Affiliate Marketing How to earn money with Affliate Marketing

Affiliate Marketing क्या है , कैसे काम करती है? 

क्या आप Affiliate Marketing के बारे मे जनना चाहते है, और ये कैसे काम करती है और आप कैसे इससे पैसे कमा सकते है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े। 
Affiliate marketing क्या है और कैसे काम करता है आज आपको इसके बारे मे जो doubt है उसे हम clear करेंगे। 
आज कल सबसे ज्यादा craze है online पैसे कमाने का हर कोई चाहता है की उनके पास कोई ऐसा e-bussiness हो जिससे आसानी से काम करके पैसे कमा सके। 
 Affiliate marketing भी एक ऐसा ही marketing का bussiness है जिसका इस्तेमाल कर के आप अच्छा earning कर सकते है, और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है आपको affiliate marketing को लेकर जो भी doubt है ओ सारे clear हो जायेंगे तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के


Affiliate Marketing क्या है ,और इससे पैसे कैसे कमाए- What is Affiliate Marketing How to earn money with Affliate Marketing

Affiliate Marketing क्या है? - What is Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक तरह का sale model bussiness है जो किसी भी बड़ी कंपनी website से उसके product के लिंक को copy करके अपने blog या website पर (paste) डाल कर उसके product को promote करना होता है। ताकि उसके blog या website पर आने वाले visitor उस product को खरीदे जिससे publisher को e-company के तरफ से पैसे मिलते है इसके जरीये कोई भी blogger याwebsite वाले आसानी से पैसे earn कर सकते है। Affiliate marketing sales को बढ़ाने के लिए अपने product को blogger या website वालो का मदद लेती है।

जिससे उनके sales बड़ते है अगर आप blogger है तो आप affiliate marketing के द्वारा पैसे कमा सकते है बस आप को किसी बड़ी company से जुड़ कर उनके product को promote या sales करवा सकते है लेकिन आपके blog पर ज्यादा traffic आना चाहिए तभी आप बड़ी company से जुड़ सकते है आपके blog पर daily 5000 से ज्यादा visitor आने चाहिए। यदि आप नये blogger है तो आप अपने blog या website पर उन कंपनियों का ad लगवा सकते है जिससे आपको अच्छी earning हो जाता है। 

Affiliate Marketing क्या है ,और इससे पैसे कैसे कमाए- What is Affiliate Marketing How to earn money with Affliate Marketing

Affiliate Marketing कैसे काम करता है?

Affiliate marketing का bussiness commision based होता है। Affiliate Marketing मे आपको किसी e -company को join कर के उनके product को promote या sale करना होता है।  आप blogging या कोई अन्य website बना कर आप आसानी से किसी भी company के product के link को copy कर अपने blog या website पर paste कर sale या promote करते है। 
जब कोई customer उस product के link पर click कर के उस product को purchase करता है तो company उस website यानी जो उस लिंक को copy कर  अपने website या blog पे डाले है उन्हें commision देता है जब कोई blogger या website owner कोई e- company join करता है तो वह company उस blogger या website owner को ad या कोई banner  या product link देता है जिससे अपने website पर लगा कर उसे promote करना या फिर उस product को sale करवाने का उनको company द्वारा कमिशन मिलता है। 
यदि आपके website पर ज्यादा visitor आते है तभी company आपको अपने product के link provide करते है, ये इसलिए  क्युकी जब तक website owner या blogger के site पर ज्यादा visitor नही होंगे तब तक ओ उनके product को sale या promote अच्छे से नही कर पाएंगे तब company अपने product उनको नही देती है। 

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे? 

अगर आपको affiliate marketing मे interest है तो आप बिना शुल्क के  free मे affiliate marketing site join कर सकते है आपको जिस affiliate marketing site को join करना चाहते है आप google पर जाके उस website को खोल लेना है उस website के page पर आजाना है और sign in पर click करके register कर लेना है उसके बाद एक नया page open होगा जिसमे आपको अपना पूरा details डालना पड़ता है जैसे की:-

1- Name
 
2-Address

3-E-mail ID

4-Mobile Number

5-Blog/Website URL(जहाँ आप company के product को sale या promote करेंगे) 

6-Pan Card Details

7- Payment Details(जहाँ आप की सारी earning भेजी जायेगी) 

सारा details भरने के बाद आपको company वाले confermation mail भेजेगी तब आप उस company के website को खोल लेना है तब आपको वहा पर एक dashboard दिखेगा जहाँ पे product और उनके link होंगे आप वहा से उनके लिंक को copy कर के अपने blog या website पर (paste) डाल dena है जब कोई आपके website या blog पर visit कर उस link पर क्लिक करता है या वहा से product को खरीदता है तो उससे blogger या website owner को पैसे मिलते है।

Popular Affiliate Marketing site कौन- कौन है? 

आपको हमने Affiliate Marketing in hindi के बारे मे सब कुछ बता दिया है लेकिन हम अब ये बतायेंगे की Affiliate marketing करने के लिए कौन-कौन site अच्छी है। 

Affiliate site को join करने से पहले उसके संबन्धित सारी जानकारी जरूर ले यदि जो affiliate site आपको join करना है उसके बारे मे आपको जानकरी है तभी आप उस affiliate site को join करे यदि आपको उस affiliate site के बारे मे जानकारी नही है तो जिस company के affiliate site को आप join करना चाहते है। 
उस company के आगे affiliate लगा कर search engine पर आपको search कर लेना है अगर उस site का affiliate company होगी तो आपको सारी जानकारी वहा से प्राप्त हो जायेगी जिससे आपको उस company के affiliate site को join करने मे कोई संदेह नही रहेगा आप बेझिझक उस site को आप join कर सकते है। 

Read more - Google Adsense क्या है, कैसे काम करता है, इसके द्वारा पैसा कमाना सीखें।Google Adsense क्या है, कैसे काम करता है, इसके द्वारा पैसा कमाना सीखें।

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment- in Hindi | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए विथाउट इन्वेस्टमेंट  

10 सबसे best और popular site:-

1- Amazon Association

2- Flipkart

3- e-bay 

4- Click Bank

5- FlexOffer

6- Awin

7- Digital 24

8- CJ

9- Avangate

10- ShareASale

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? 

हम आपको बता दे की आज के समय बहुत से website owner और blogger Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर हज़ारों लाखों कमा रहे है, आज के समय के blogger ज्यादातर Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर के अच्छी खासी income earning कर रहे है। 
Blog/website से पैसे earn करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है Affiliate company को join करके आसानी से पैसे earn कर सकते है, बस आपको Affiliate company को Join करके उनके  द्वारा दिया गए product के link या ad को अपने blog/ website पर (paste) डाल दे जब आपके blog/ website पे कोई visitor आकर उस link से product को purchase करता या फिर जो blog/ website मे दिख रहे company के ad पर क्लिक करता है तो company के तरफ से blogger/ website owner को कमिशन मिलता है। 
बहुत सी ऐसी Affiliate company है जैसे Amazone Association, Flipkart, Awin etc, जो Affiliate program offer करती है, जिससे blogger आसानी से जुड़ कर उनके product के link अपने blog पर share करके earning करते है। 

Affiliate Marketing Website के बिना कैसे शुरू करे? क्या Website होना जरूर है? 

हा भी और नही भी हा इसलिए क्युकी अगर आपके पास कोई blog website है या फिर कोई अन्य website है तो आप आसानी से Affiliate Marketing program मे जल्दी सफल हो जायेंगे। 
क्युकी जब आपके पास blog/ website होगा तब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ेगी  क्युकी उसके उपर ज्यादा से ज्यादा visitor आयेंगे जिससे आपको Affiliate marketing मे का करने मे आसानी होगी। 
आप आसानी से उनके product के link को promote या ad को अपने blog/ website पे लगा कर पैसे कमा सकते है, 
लेकिन आपके पास कोई भी website या blogging website नही है तो चिंता करने की जरूरत नही है। आप चाहे तो सोशल मीडिया group बना कर Affiliate Marketing कर सकते है। 

social media groups के जरिये -

सोशल मीडिया जैसे की facebook, twitter, instagram etc, ये हर कोई इस्तेमाल करता है आप इसपे ग्रुप बनाकर आप असानी से Affiliate Marketing कर सकते है जिसमे आपको product के लिंक को share कर असानी से earning कर सकते है।
 
Youtube channel बनाकर -

आप असानी से Affiliate Marketing कर सकते है, आज के समय मे सबसे ज्यादा लोग youtube से ही Affiliate Marketing कर रहे है किसी भी company के product को video के माध्यम से अपने viewers को उस company के product के बारे मे बता कर उस product को sale करवा रहे है। 
जिससे उनको brand के साथ-साथ fan following और ज्यादा पैसे मिलते है क्युकी youtube अलग पैसा देता है और Affiliate company अपने product को promote और sale करवाने के पैसे देती है।
 
Influencer के द्वारा -

Influencer वो होते है जिनके कोई बड़े plateform पे जैसे - instagram या twitter etc, पे million मे follower होते है, उनसे आप partnership मे affiliate marketing असानी से कर सकते है और ज्यादा income कर सकते है। 

FAQ :-

Ques 1:- क्या Affiliate Marketing करने के लिए कोई skill आना जरूरी है? 

Ans :- ऐसा नही है Affiliate Marketing मे काम करने के लिए कोई skill की जरूरत नही है बस आपको जिस company के Affiliate program join करना है बस उनके बारे मे knowledge होना चाहिए इससे असानी होती है। 
Ques 2 :- Affiliate Marketer का monthly income कितना हो सकता है? 

Ans :- Affiliate Marketer का monthly income पर depend करता है, की वो अपना marketing bussiness कहा कर रहा है वो कोई blogger है या website owner या फिर एक youtuber है। 
Blogger/ website owner का monthly income उनके site पर आने वाली traffic decide करती है जितना traffic आयेगा उतने visitor उनके ad या product को purchase करते है जिससे blogger/ website owner को income होता है फिर भी उनका monthly income 100k से लेकर 200k डॉलर से अधिक होता है। 

अगर एक youtuber Affiliate Marketer है तो तक monthly income 1000k से 12000k से अधिक कमा सकते है क्युकी youtube के साथ-साथ Affiliate company भी पैसे देती है।
 
Ques 3 :- मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?

Ans:- आप असानी से मोबाइल मे Affiliate Marketing कर सकते है आप कोई website/ blog site बना कर Affiliate marketing शुरू कर सकते है नही तो facebook से group बना कर आप Affiliate Marketing शुरू कर सकते है। 

आज आपने क्या सीखा ? 

Affiliate Marketing क्या है ,और इससे पैसे कैसे कमाए ये थी सारी जानकारी इससे आप Affiliate marketing से जुड़ के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपको थोड़ा भी doubt हो तो आप comment मे पूछ सकते है हमारे तरफ से आपको जवाब जरूर मिलेगा। 

आशा करता हु की आपको हमारा लेख Affiliate marketing के बारे मे आपको पसन्द एवं समझ दोनों आया हो आगर आपको हमारा ये article आपको जरा भी पसंद आया हो तो आप इसे जरूर share और कॉमेंट करे की आपके विचारों से हमे कुछ सिख मिले ताकि आगे अपनी गलती को सुधारने का मौका मिले | 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.